बुधवार, 12 नवंबर 2008
खुशबू
भारत का चंद्रयान मिशन सफलता की ओर जा रहा है. क्या किसी को यह पता है की मुरादाबाद के संभल की एक वैज्ञानिक खुशबू मिर्जा भी इस टीम से जुड़ी हुई हैं. आज जब भारत में हर तरफ़ से यह कहा जा रहा है की मुस्लिम के लिए यहाँ कुछ भी नहीं किया जाता है तो फिर कैसे एक खुशबू अपनी खुशबू चाँद तक बिखेर रही है ? हमें नाज़ है खुशबू तुम पर सानिया पर और बहुत सी उन लड़कियों पर भी जिनके नाम हम कभी भी नहीं जान पाते हैं. जो विज्ञानं में दिलचस्पी लेंगें वही तो खुशबू बन पाएंगे. आज आवश्यकता है कि इस समाज के सभी लोगों को शिक्षा मिल सके तभी समाज आगे जा पायेगा. बिना शिक्षा कैसे आगे जाया जा सकता है ? जो आगे जाना चाहता है उसे तो अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना ही होगा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें