मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

शनिवार, 15 नवंबर 2008

धोनी

वो कहते हैं कि किस्मत का कुछ पता नहीं होता कि कब कहाँ कैसे क्या करवा दे. जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे महेंद्र सिंह धोनी की..... वास्तव में लगता है की धोनी ने गज़ब की किस्मत पाई है जब भी जहाँ भी देखो क्या शानदार प्रदर्शन रहता है. दुनिया में वही लोग आगे जाते हैं जो विषम परिस्थितियों में भी जमे रहने की क्षमता रखते हैं. जब भी टीम को ज़रूरत होती है धोनी आगे होते हैं. अगर सौरव ने बताया था कि हम भी सब कुछ कर सकते हैं तो धोनी ने उस विचार को वास्तविकता में ढाल देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दुनिया को समझ नहीं आता है कि किस तरह से इस नए अवतार वाली टीम इंडिया से निपटा जाए ? बस अगर बोर्ड वास्तव में अच्छी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करता रहे तो वह दिन दूर नहीं जब देश का जूनून देश के लिए गर्व का विषय भी हो जाएगा. खेल में हार जीत तो होती रहती है पर खेल भावना हमेशा बनी रहे इस बात का भी हमारी टीम को ध्यान रखना होगा आगे आने वाले दिनों में बहुत चुनौतियाँ आने वाली हैं पर देश जानता है कि धोनी के रहते चिंता करे की आवश्यकता नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें