फिर से आता
राखी का त्यौहार
उसकी तो सोच ही
बदल जाती ।
कुछ समझ नहीं पाता
कि कैसे समझाए
अपनी बहन को जो
फिर से करेगी इंतज़ार
उसकी कलाई का
बुनेगी सपने अरसे बाद राखी बाँधने के॥
जब भी देखता है वह अपनी
बचत को जो बहुत कम है
सोच लेता है कि कह दूँगा
मिल पा रही है अभी छुट्टी नहीं
फिर कोशिश करूंगा.......
आख़िर पिछले कई सालों से
यही झूठ बोलकर ही तो
समझाता रहा हूँ उसे
और रोता रहा हूँ
बहुत देर तक उससे बात करने के बाद....
क्या इसी को कहते हैं
मजबूरी ?
मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...
अति भावपूर्ण!!
जवाब देंहटाएंरक्षा बंधन के पावन पर्व की शुभकामनाऐं.
बहुत भावपूर्ण रचना।
जवाब देंहटाएंरक्षा बंधन के पावन पर्व की शुभकामनाऐं.
राखी बाँधने पर पैसा देना कुछ अधिक गले नहीं उतरता।
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
भावुक कर दिया ...!!
जवाब देंहटाएंआपको रोने और कुछ कहने की जरुरत नहीं है ...बहने सब बिना बोले समझती हैं ..!!