दिल खो गया है दिल का, या ये मेरी ख़ता है.
मेरे अजीज़ ख़ास, परेशान बहुत हैं..
मेरे अजीज़ ख़ास, परेशान बहुत हैं..
उनके क़रीब होने से बदल जाती है दुनिया,
मेरी ज़िन्दगी के सच से वो अनजान बहुत हैं..
हों राहें कितनी मुश्किल या दुश्वार मंजिलें ,
वो हमसफ़र जो हों तो सब आसान बहुत है..
मैं बच गया हूँ कैसे इन तूफानी राहों में,
ये देख के सब लोग अब हैरान बहुत हैं..
वो और रहे होंगें जिन्हें नाम की थी चाह,
मेरे ख़ुदा के साथ मैं गुमनाम बहुत हूँ...
मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...
बहुत सही बात डा. साहब .
जवाब देंहटाएंआपका लेख पसंद आया
डा.आशुतोष जी आपकी रचना .......सुन्दर भाव लिये हुये है!
जवाब देंहटाएंsundदर और गहरे भाव लिये रचना के लिये आभार्
जवाब देंहटाएं