मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2009

तेल डिपो की आग

राजस्थान के जयपुर में कल लगी तेल डिपो की आग ने भारत भर के तेल गोदामों की सुरक्षा पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. आज के समय में जब विश्व में आतंक का इतना अधिक बोलबाला होता जा रहा है तो शहरों के करीब स्थापित किये गए ये तेल डिपो भी देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा भी हो सकते हैं. एक ऐसा स्थान जहाँ पर तेल का भण्डारण किया जाता हो वहां पर सुरक्षा के इंतजाम इतने घटिया स्तर पर हैं कि आवश्यकता पड़ने पर अधिकारी एक दूसरे से पूछते नज़र आये कि इस स्थिति में क्या किया जाना चाहिए ? जब इतनी बड़ी मात्रा में तेल का भण्डारण किया जाता है तो इसकी सुरक्षा के लिए भी तो व्यापक प्रबंध किये जाने चाहिए जिससे आवश्यकता पड़ने पर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सके और आग को बुझाने में जल्दी से कोई कदम उठाया जा सके. बात सुरक्षा की हो तो सारे आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए. देश में इतनी बड़ी मात्रा में असुरक्षित तेल भण्डारण कही किसी बड़ी समस्या को न उत्पन्न कर दे ? वैसे फिल हाल तो प्राथमिकता के आधार पर ही सुरक्षा के लिए कुछ किये जाने की आवश्यकता है.

मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

3 टिप्‍पणियां:

  1. ठीक यही बात मुझे भी व्यथित किये हुए है !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुरक्षा व्यवस्था की इतनी बड़ी खामी को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है ..!!

    जवाब देंहटाएं
  3. सिर्फ व्‍यवसाय के आर्थिक पहलू पर आज सबका ध्‍यान होता है .. अन्‍य पहलुओं की उपेक्षा की जाती है .. सुरक्षा व्‍यवस्‍था की खामी आएगी ही !!

    जवाब देंहटाएं