मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

सोमवार, 2 नवंबर 2009

रुखसाना बनी विशेष पुलिस अधिकारी..

जम्मू कश्मीर सरकार ने जिस तरह से आतंकियों से लोहा लेने वाली रुखसाना को विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है वह आतंकियों से दो दो हाथ करने वालों के लिए अच्छा संदेश है। वैसे भी आतंकियों से दुश्मनी मोल लेने के बाद रुखसाना और उसके परिवार पर खतरा और बढ़ गया है। अब कुछ कानूनी संबल मिल जाने के कारण उनके लिए यह बेहतर रहेगा कि कुछ सुरक्षा के साथ समाज का भी भला होता रहेगा। घाटी में जिस तरह से लोग अब आतंकियों के जुल्मों के खिलाफ होते जा रहे हैं उससे यह लगता है कि सरकार और सेना द्वारा किए जा रहे प्रयास सार्थक होते जा रहे हैं। आतंकियों के जुल्मों के खिलाफ अभी तक कोई कुछ नहीं बोलता था पर अब उनके खिलाफ भी घाटी के लोग खड़े होना सीख रहे हैं। अब कश्मीर की आम जनता को भी यह लगने लगा है कि भारत की तरफ़ से उसके खिलाफ कुछ नहीं किया जा रहा है। फिर भी धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम अभी भी जारी है। आतंकियों के कारण घाटी ने जिस बुरे दौर को देखा है उससे निकलने में अभी समय लगेगा फिर भी सेना और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास अभी और अच्छा रंग दिखायेगें। आज आवश्यकता इस बात की है कि लोगों को इस बात का एहसास बराबर दिलाया जाता रहे कि भारत सरकार घाटी की भलाई के लिए कुछ भी करने को तैयार है। विकास का जो पहिया बहुत समय से रुका पड़ा था अब चल निकला है तथा घाटी का पर्यटन उद्योग भी सही दिशा में जा रहा है। घाटी में रेल का पहुंचना आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी घटना है जिसको वहां के लोग किसी आश्चर्य से कम नहीं मानते हैं। रेल संपर्क के जम्मू तक हो जाने पर घाटी पूरे देश से रेल मार्ग से भी जुड़ जायेगी जिससे वहां के लोगों के लिए देश के बाकी हिस्से तक आना आसान हो जाएगा। देश को यह सोचना ही होगा कि घाटी में अलगाव की सोच को किस तरह से ख़त्म किया जाए और तब तक सेना और सरकार के प्रयासों के फल सामने आते रहेंगें।


मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

3 टिप्‍पणियां:

  1. अत्यंत सकारात्मक, महत्वपूर्ण, अपरिहार्य और प्रशंसनीय घटना है यह| रुखसाना ने काम ही इतने महत्त्व का किया है कि अब यह सामाजिक व प्रशासनिक दायित्व है कि उसे समुचित सहयोग, सम्मान और सुरक्षा दी जाए|

    रुखसाना को नई पीढी के लिए एक नायक की तरह प्रस्तुत किया ही जाना चाहिए |

    जवाब देंहटाएं
  2. रुकशाना को सुरक्षा देने के घिसे पिटे फार्मूले के बजाय पुलिश अफसर बनाकर बेहतरीन कार्य किया गया है ,इससे भारत की और भी बालाए जालीम आतंकियो के सामने लक्ष्मी बाई बनकर खड़ी होने का कार्य करेगी,कश्मीर से यह सन्देश विश्व भर में जायेगा
    जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  3. लम्बी प्रतीक्षा के बाद सरकार ने कोई ऐसा कार्य किया है जिसकी सराहना की जा सके ...
    ऐसी ही जांबाज़ लोगो की जरुरत है आज ...!!

    जवाब देंहटाएं