आज भारत ने पृथ्वी मिसाइल का सफल प्रक्षेपण करके दुनिया को यह दिखा ही दिया की भारत की मेधा को दुनिया में किसी भी स्तर पर कम करके आँका नहीं जा सकता है। आज स्वदेश में बनी पृथ्वी ने जिस तरह से मोबाइल लांचर से पूरी क्षमता के साथ अपना प्रदर्शन दिखाया वह अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज जब देश के सामने पड़ोसियों की तरफ़ से बहुत ही विकट चुनौतियाँ उत्पन्न की जा रही हैं वे बहुत ही परेशानी पैदा करने वाली हैं। ऎसी स्थिति में देश अगर अपने आप ही अपने को सुरक्षित करने का प्रयास नहीं करेगा तो आने वाले समय में सुरक्षा से जुड़ी बहुत सी अन्य समस्याएं अपने आप ही पैदा हो जाएँगीं। देश के सामने आने वाली चुनौतियों को देखते हुए पृथ्वी का यह संस्करण बहुत ही अच्छा साबित होने जा रहा है। इस तरह के स्वदेशी हथियारों से पड़ोसियों के मन में यह भय तो उत्पन्न हो ही जाता है कि भारत अपने आप में एक सम्पूर्ण शक्ति बनने की तरफ़ बढ़ता ही जा रहा है। स्वदेशी हथियारों से सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि देश की अन्य देशों पर पर निर्भरता समाप्त हो जाती है। किसी भी प्रतिबन्ध के समय स्वदेशी हथियारों की यह खेप देश को लडाई के किसी भी मैदान में सबसे आगे ही रखेगी.
मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें