मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

शनिवार, 17 अक्तूबर 2009

एन एस जी आधुनिक होगी....

एन एस जी की रजत जयंती पर चिदंबरम ने कहा कि इस बल के २६/११ के आतंकी हमले में किए गए उत्तम प्रयास के बाद अब बल को पूरी तरह से आधुनिक किया जा रहा है। आज के युग में आतंकियों के पास बहुत आधुनिक हथियार होते हैं और कई बार उन्हें पड़ने और ढूँढने के लिए भी लेजर आधारित उपकरणों की ज़रूरत होती है। आज की इन चुनौतियों को देखते हुए बल को हर तरह के उपकरण और आधुनिक हथियार खरीदने के लिए पूरा सहयोग किया जा रहा है। बल के महानिदेशक एन पी एस अलख ने आवश्यकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमें दरवाज़ा तोड़ने वाले उपकरणों और रात में देखने वाले उपकरणों की मुंबई हमले के समय कमी बहुत खली थी और अब इनकी खरीद के उपाय किए जा चुके हैं।
देश का सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा बल निरंतर अपनी साख को बढ़ाने में लगा हुआ है देश में इस वर्ष दिसम्बर तक इसके चारों क्षेत्रीय केन्द्र भी काम करना शुरू कर देंगें। इन सभी जगहों पर बम निरोधक दस्तों का भी गठन किया गया है। अलख ने बल में जवानों की कमी होने की कुछ ख़बरों को ग़लत बताया और कहा कि सेना से नियमित तौर पर जवान प्रशिक्षण के लिए आते हैं सेना और अन्य सैन्य बलों की अपनी आवश्यकताएं भी हैं वे ख़ुद भी अधिकारियों की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा की भविष्य में बल के पास अपना वायुयान भी हो सकता है, फिलहाल हम आवश्यकता पड़ने पर किसी भी नागरिक विमान को इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं। देश में आतंकी और नक्सली घटनाओं को देखते हुए इस बल के आधुनिकीकरण की बहुत आवश्यकता है साथ ही कुछ ऐसा भी होना चाहिए राज्यों के बलों को भी इतना तैयार रखा जाए कि आवश्यकता पड़ने पर हर राज्य में कुछ बल इस स्थिति में होना चाहिए जो एन एस जी के पहुँचने तक मोर्चे को सँभाल सके।

मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

4 टिप्‍पणियां:

  1. सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'

    जवाब देंहटाएं
  2. निशि दिन खिलता रहे आपका परिवार
    चंहु दिशि फ़ैले आंगन मे सदा उजियार
    खील पताशे मिठाई और धुम धड़ाके से
    हिल-मिल मनाएं दीवाली का त्यौहार

    जवाब देंहटाएं
  3. पल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना !
    जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!

    जवाब देंहटाएं