मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

गुरुवार, 20 अगस्त 2009

आप बहुत याद आते हैं राजीव जी...


एक गैर राजनैतिक व्यक्ति जिसने असामान्य परिस्थितियों में देश की बागडोर संभाली और देश को अवसर दिया कुछ नए सिरे से सोचने का, देश की कल्पनाओं को दिए विकास के नए पंख, सूचना प्रोद्योगिकी के बारे में जिसने सबसे पहले सोचा, आज देश उस रास्ते पर चल रहा है जिस पर पहला कदम राजीव जी की प्रेरणा से ही रखा गया था, दुनिया में भारतीय मेधा का झंडा फहरा रहा है उसमें भी योगदान उनका ही था, देश के पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने भ्रष्टाचार की बात को स्वीकारा, गंगा एक्शन प्लान पर काम किया..... और भी बहुत लम्बी है उनके कामों की संख्या.... चाहे जो भी हो सारे देश के लोग आपको बहुत याद करते है ... आप बहुत याद आते हैं राजीव जी....
जयंती पर शत शत नमन....

मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें