मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

बुधवार, 23 सितंबर 2009

ओशनसेट-२

आज का दिन इसरो के लिए फिर से बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि आज ही श्री हरि कोटा से पी एस एल वी के माध्यम से भारत अपना ओशनसेट-२ और ६ विदेशी  नैनो उपग्रह भी अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित करेगा. आज भारत एक उभरती हुई शक्ति के रूप में दुनिया के सामने है जिसका करण हमारी मेधा भी है. आज के दिन इसरो के पास  गर्व करने के लिए एक और कारण हो जायेगा. ओशनसेट के माध्यम से मछुआरों को यह तक पता चल जायेगा कि किस जगह पर मछलियाँ अधिक मात्रा में हैं. इसका उपयोग मौसम के पूर्वानुमान के लिए भी किया जायेगा. साथ में भेजे जाने वाले अन्य उपग्रह वैसे तो छोटे  ही हैं पर वे अन्तरिक्ष में भारत की साख को मज़बूत तो करते ही हैं.इस तरह के छोटे कदम ही हमें आगे कि बड़ी घटनाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. अच्छा ही है कि देश का यह संस्थान अपनी अच्छी गति से पूरे मनोयोग से देश के विकास में योगदान देने में तत्पर है. भारत की साख तो वैसे ही है पर कुछ अच्छे संस्थान हमें बहुत आगे तक ले जाने में सफल करेंगें. देश को नाज़ है इन वैज्ञानिकों पर और इसरो जैसे संस्थानों पर.... जय हो...      

मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

2 टिप्‍पणियां: