मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

रविवार, 4 जनवरी 2015

असुरक्षित पर्यटक और अतुल्य भारत

                                             कोलकाता और बोधगया के बीच एक जापानी महिला पर्यटक के साथ जिस तरह से एक महीने तक बंधक बनाकर दुराचार करने की घटना सामने आई है उससे भारत की छवि निश्चित तौर पर ही जापानी पर्यटकों के बीच में और भी अधिक धूमिल होने की पूरी सम्भावना है क्योंकि विदेशों में अकेले भी पर्टयन पर निकलने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक हुआ करती है और बौद्ध सर्किट के महत्वपूर्ण स्थान भारत में होने के कारण ही बुद्ध के अनुयायी देशों से लगातार पर्यटक यहाँ आते रहते हैं. ऐसा भी नहीं है कि भारत का पर्यटन से जुड़ा हुआ माहौल पूरी तरह से खराब ही है पर इस तरह की घटनाएँ और देश के बड़े शहरों में रात्रि के समय अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए जिस तरह से माहौल असुरक्षित रहने की ख़बरें लगातार सामने आती रहती हैं उससे विदेशों में भारत की छवि पर बहुत बुरा असर पड़ता है. यह सब अब कुछ ऐसा हो चुका है जिसे केवल साधारण समाचार ही नहीं माना जा सकता है और इसके बारे में गंभीरता से सोचने की आवश्यकता भी है.
                                    केंद्र और राज्य सरकारें पर्यटकों को लुभाने के लिए अपने स्तर से प्रयास ही कर सकती हैं और उन्हें देश के स्थलों तक ला भी सकती हैं पर आने वाले इन पर्यटकों को यदि स्थानीय लोगों द्वारा अच्छा माहौल और सुरक्षा मिल सके तो वे अपने देश जाकर यहाँ की तारीफ ही करेंगें जिससे जो अन्य लोग यहाँ आना चाहते हैं वे भी प्रेरित होंगें और स्थानीय लोगों के रोज़गार में वृद्धि भी होगी पर इस पूरे माहौल में जिस तरह से कुछ ऐसे तत्व भी बीच में सक्रिय रहा करते हैं जो सारा कुछ बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं तो उसके बाद सरकारों के हर प्रयास पर पानी ही फिर जाया करता है. इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर कुछ अन्य सुरक्षात्मक प्रयास भी किये जाने चाहिए जिससे देश में आने वाले पर्यटकों को इन तत्वों से बचाया जा सके जो इनको ठगने के लिए सक्रिय रहा करते हैं. अब राज्य सरकारों को केंद्रीय स्तर पर सूचनाओं के सही आदान प्रदान के साथ पर्यटकों को पूरी सुरक्षा देने की तरफ सोचना शुरू करना ही होगा जिससे हमारे ये अतिथि पूरी तरह से सुरक्षित रहकर अपनी यात्रा का आनंद उठा सकें.
                                   केंद्र सरकार को देश में आने वाले हर पर्यटक के लिए कुछ ऐसा कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे वे देश के किसी भी राज्य में होने पर अपने देश के दूतावासों या स्थानीय कार्यालयों के संपर्क में आसानी से रह सकें. कई बार यहाँ आने वाले पर्यटक अति-उत्साह में किसी पर भी भरोसा कर लेते हैं जिससे वे बड़ी समस्या में उलझ जाते हैं यदि उनको इस बार में एक तय प्रक्रिया का अनुपालन करने के लिए बोला जाये तो उनके कहीं भी आने जाने की सूचना के बारे में सही जानकारी सदैव उपलब्ध रह सकती है. आज जब सरकार सूचना प्रौद्योगिकी को इतना अधिक महत्व देने में लगी हुई है तो पर्यटकों के लिए एक ऐसा पोर्टल भी बनाया जाना चाहिए जिस पर वे देश में आते ही अपनी पूरी यात्रा का विवरण डाल सकें और स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से वे निरंतर इस पोर्टल से जुड़े भी रहें जिससे उनके कार्यक्रम में किसी भी तरह के अप्रत्याशित परिवर्तन या अपनी स्थिति अपडेट न करने की स्थिति में सम्बंधित एजेंसियां उनके पिछले सक्रिय स्थान से उनके बारे में जानकारी लेना शुरू कर सकें. इस तरह के तंत्र के चालू हो जाने पर देश में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के साथ पर्यटकों को सुरक्षित करने की दिशा में एक सकारात्मक कोशिश शुरू की जा सकेगी.
मेरी हर धड़कन भारत के लिए है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें